शराब तस्करी कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कोतवाली रुद्रप्रयाग व चौकियों के अन्तर्गत पुलिस टीमें लगायी गयी हैं। पुलिस टीमों द्वारा निरन्तर चेकिंग व मुखबिर तन्त्र के माध्यम से शराब तस्करी की सूचनाओं व शिकायतों पर छापेमारी व चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त हयात सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम ग्वेफड़, थाना व जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मुख्य आरक्षी दीपक, आरक्षी धर्मवीर सिंह शामिल थे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है।