जांबाज पुलिस ऑफिसर हैं स्वप्न किशोर सिंह

हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस के जांबाज ऑफिसर स्वप्न किशोर सिंह ने आज निर्भीकता के साथ न सिर्फ अजगर को पकड़ा बल्कि उसे सुरक्षित स्थान पर भी भिजवाया।
अभी कुछ देर पहले हरिद्वार के प्रसिद्ध विष्णु घाट की साफ सफाई हेतु आज जनपद के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत आम जनता/श्रद्धालुगण का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक से एक अजगर के सामने आने से सभी में दहशत हो गई। इन सबके बीच हरिद्वार पुलिस के जांबाज पुलिस ऑफिसर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा भीड़ को चीरकर आगे बढ़ते हुए निर्भीकता के साथ न सिर्फ अजगर को पकड़ा बल्कि सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मौके पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए और काफी देर तक तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी देहात का स्वागत किया।