अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान जारी
अल्मोड़ा। आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेम चन्द्र पन्त के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस ने गनियाधोली, ताड़ीखेत, सोनी बिनसर क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 2 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर उनके विरुद्ध 10000-10000 रुपये की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई। रानीखेत पुलिस द्वारा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।