केदारनाथ धाम आये श्रद्धालु का खोया हुआ पर्स ढूढकर लौटाया

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु प्रदीप ठाकुर जो कि ठाणे, मुम्बई से आये थे, उनका पर्स मन्दिर परिसर में खो गया था, इनके द्वारा अपने स्तर से पर्स को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया था, पर नहीं मिल पाया था। इनके द्वारा अपने परेशानी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों को बतायी गयी। मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु हेमचंद मठपाल ने उक्त पर्स को ढूंढकर श्रद्धालु को लौटाया। श्रद्धालु के इस पर्स में कुल 12500 रूपये और जरूरी कागजात आधार, पैनकार्ड, डीएल थे, अपना पर्स सकुशल वापस पाकर श्रद्धालु ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहा है।