कांग्रेस कमेटी ने सौंपी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अनुशंसा पर प्रदेश के वरिष्ठ नेतागणों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अनुसंशा पर उत्तराखण्ड प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी को मंडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्धिकी को सवाई माधोपुर, पूर्व प्रदेश महामंत्री राजपाल बिष्ट को लाडपुरा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट को रामगंज मण्डी, प्रदेश्ज्ञ महामंत्री महेश प्रताप राणा को मंडल, जितेन्द्र सरस्वती को कोटा दक्षिण, श्रीमती अल्का पाल को प्रतापगढ़, मदन लाल को खंडेला, नसीम कुरैशी को भीलवाडा एवं महेन्द्र सिंह नेगी को भाडरा विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा सभी पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे शीघ्र ही अपने पर्यवेक्षण वाले विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेतागणों एवं सम्बन्धित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों से सम्पर्क स्थापित कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने में अपना अमूल्य सहयोग करेंगे। विजय सारस्वत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने राज्य का सतत् विकास करने के साथ ही गरीबों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से विधानसभा चुनावों में मिलेगा तथा कांग्रेस पार्टी राजस्थान के मिथक को तोड़ते हुए एकबार फिर से राजस्थान प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनायेगी।