ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने मनाया राज्य स्थापना दिवस

देहरादून। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व में टर्नर रोड शिविर कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर पंत क्लेमेंट टाउन कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा वरिष्ठ कांग्रेसी राम लाल का भी स्वागत किया गया। जिन्होंने राज आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व राज आंदोलनकारी पीयूष गॉड ने कहा कि अलग राज्य के लिए मातृशक्ति और युवा शक्ति ने अपना बलिदान देकर उत्तराखंड बनाया, परंतु युवाओं के अनुरूप उत्तराखंड नहीं बन पाया है। बेरोजगारी से परेशान होकर युवा अपने ही राज्य से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की लगता है अब समय आ गया है एक नया आंदोलन की शुरुआत करने का, जिससे युवाओं का पलायन रोक सके। बैठक के उपरांत दिवाली की बधाई देते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को उपहार बाटे गए। इस अवसर पर सुदामा सिंह, भूपेंद्र धीमान, चंद्र प्रकाश, सनी नहर, लीलू, रमेश, ब्रह्मपाल, छोटेलाल, गौतम, अकरम, शांति देवी, बबली देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।