बॉक्सिंग बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। आज खेल महाकुम्भ 2023 की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के सातवें दिन अण्डर-14, 17, 19 बॉक्सिंग बालक वर्ग की प्रतियोगिता मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउण्ड तथा फुटबॉल अण्डर-19 बालक वर्ग एवं अण्डर-17 बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता पवेलियन ग्राउण्ड में आयोजित की गयी। आज खेले गये मैचों का विवरण निम्नानुसार है-
फुटबॉल अण्डर-19 बालकवर्ग
आज पवेलियन ग्राउण्ड में अण्डर-19 बालकवर्ग की फुटबॉल खेलविधा में खेले गये मैचों का विवरण निम्नानुसार है-
-प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिये विकासनगर एफसी तथा सहसपुर एफसी के मध्य खेले गये मैच में सहसपुर एफसी ने 1-0 से जीत दर्ज की। सहसपुर की ओर से पेमा ने 9वें मिनट गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।
– प्रतियोगिता का फाइनल मैच क्लेमनटाउन तथा एसजीआरआर की टीम के मध्य खेला गया। मैच 1-1 से बराबर होने पर पेनाल्टी शूट आउट के आधार पर क्लेमनटाउन की टीम 5-2 से विजयी हुयी। इस प्रकार अण्डर-19 बालक वर्ग फुटबॉल में प्रथम स्थान क्लेमनटाउन ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान एसजीआरआर ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान सहसपुर एफसी ने प्राप्त किया।
फुटबॉल अण्डर-17 बालकवर्ग
अण्डर-17 बालकवर्ग की फुटबॉल खेलविधा में तीसरे स्थान के लिये पंचवादून एफसी तथा डीएफसी के मध्य खेले गये मुकाबले में पछवादून एफसी ने 3-0 से जीत दर्ज की। पछवादून की ओर से विशाल, पुष्कर, आदित्य ने एक-एक गोल किया।
-प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टेडियम टेªनीज तथा डेसा की टीम के मध्य खेला जा रहा है।
अण्डर- 19 बालक बॉक्सिंग सेमीफाइनल प्रतियोगिता – 46-49 किग्रा भार वर्ग में अभय, अनिल ने जीत दर्ज की। 49-52 किग्रा भार वर्ग में गौरव ने जीत दर्ज की। 52-56 किग्रा में दीपक, वैभव ने जीत दर्ज की। 56-60 किग्रा भार वर्ग में आदित्य, विवेक ने जीत दर्ज की।
अण्डर- 19 बालिका बॉक्सिंग सेमीफाइनल प्रतियोगिता – 45-48 किग्रा भार वर्ग में आरती, अंशिका ने जीत दर्ज की। 48-51 किग्रा भार वर्ग में ममता ने जीत दर्ज की। 51-54 किग्रा भारवर्ग में अल्का, राजनन्दिनी ने जीत दर्ज की।
अण्डर- 17 बालिका बॉक्सिंग सेमीफाइनल प्रतियोगिता – 44-46 किग्रा भार वर्ग में सृष्टि थापा, साक्षी ने जीत दर्ज की। 46-48 किग्रा भार वर्ग में राधिका, यशस्वनी ने जीत दर्ज की। 48-50 किग्रा में अंजलि, अपूर्वी ने जीत दर्ज की। 57-63 किग्रा भार वर्ग में दिव्यांशी, श्रेया ने जीत दर्ज की।