18 दिसंबर से शुरू होंगी उक्रांद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के 22 वे महाधिवेशन के बाद पहली केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 18 व 19 दिसंबर 2023 को गौरव होटल तहसील चौक में आयोजित होने जा रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुये उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी सुनील ध्यानी ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव व पंचायत तथा निकाय चुनाव को मध्यनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही हैं। दो दिवसीय बैठक में सांगठनिक, राजनैतिक, आगामी चुनाओं को लेकर तैयारियों के साथ प्रदेश भर के कार्यकर्मो पर चर्चा के पश्चात् अहम निर्णय लिए जाएंगे। दो दिवसीय बैठक में दल के समस्त पदाधिकारीगण, जनपदों व महानगरों के अध्यक्ष तथा प्रभारी प्रतिभाग करेंगे। दल के सविंधानिक प्रक्रिया के तहत पहली चुनाव के माध्यम से चुने गये केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत की अध्यक्षता में प्रथम केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुनिश्चित हुई हैं।