डीआईजी कुमाऊं ने किए 16 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर

नैनीताल। डीआईजी ने कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में तैनात 16 दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल किया है। डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत की ओर से जारी किए गए आदेश में एसआई बसंती आर्य को ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, एसआई विजेंद्र शाह को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, एसआई जगदीश सिंह देऊपा को उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, एसआई प्रकाश सिंह दानू को उधमसिंह नगर से नैनीताल, एसआई सलाउद्दीन को ऊधमसिंह नगर से बागेश्वर, एसआई प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, एसआई अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ भेजा गया है। वहीं, एसआई नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई श्वेता अधिकारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, एसआई अजय लाल साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, एसआई राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, एसआई हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और एसआई मोहन चंद्र पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर भेजा गया है।