फरार अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
देहरादून। फरार अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी हैं। विगत 09 माह से फरार 10000 रुपये के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2023 में कांवड मेले के दौरान कांवड़ियों के ऊपर पथराव किये जाने के कारण दंगा एवं बलवे का अभियोग दर्ज हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशो पर संपूर्ण जनपद में ईनामी, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चोई बस्ती रामपुरकला थाना सहसपुर से दंगा एवं बलवे में 09 माह से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल रशीद निवासी चोई बस्ती रामपुर कला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्षको मुकदमा अपराध सख्या 184/23 धारा 147, 148, 153ए, 295, 341, 34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी, उपनिरीक्षक विवेक भंडारी व कांस्टेबल सुशील कुमार शमिल थे।