चोरों ने मकान से उड़ाया एक लाख का माल
हरिद्वार। चोरों ने एक मकान में घुसकर एक बाइक और जेवरात समेत करीब एक लाख का माल साफ कर दिया। माल समेटने के बाद चोर फरार हो गए। भगवानपुर थाना क्षेत्र के चानचक गांव निवासी शुभान किसान है। किसान एक कमरे में सोये थे। जबकि दूसरे कमरे का ताला लगा था। देर रात को चोर दीवार फांदकर मकान में दाखिल हो गए। चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से कुंडल और पाजेब समेत अन्य जेवरात चोरी कर लिए।इसके बाद आंगन में खड़ी बाइक लेकर आरोपित फरार हो गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।