युवक से 20 हजार रुपये लूटने वाले बदमाश बेहद शातिर
रुद्रपुर : फाइनेंस कर्मी बनकर जगतपुरा में युवक से जबरन 20 हजार रुपये एटीएम से निकलवाकर लूट करने वाले बदमाश बेहद शातिर हैं। वह महिला दोस्तों के साथ जाने वाले युवकों को अपना शिकार बनाते हैं।जब युवक अकेला मिलता है तो उसे महिला के साथ बनाई गई वीडियो दिखाकर पहले ब्लेकमेल का प्रयास करते हैं, सफलता न मिलने पर जबरन लूटपाट करते हैं। इसकी पुष्टि पकड़े गए दोनों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में की है।एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस ने आवास विकास के सुशांत से 20 हजार लूटने वाले दो बदमाश अंकित यादव और रिंपू को गिरफ्तार किया था।इस दौरान गिरोह का सरगना सुखविंदर सिंह और खजान सिंह भागने में कामयाब रहे। पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि वे लोग महिला दोस्त के साथ अकेले जाने वाले युवकों को अपना टारगेट बनाते हैं।इसके लिए वह उनकी वीडियो भी बनाते हैं, साथ ही उनका पीछा भी करते हैं। जब युवक अकेला मिलता है तो वे लोग उसे फाइनेंस कर्मी बनकर रोक लेते हैं और फिर वीडियो दिखाकर ब्लेकमेल कर रुपये ऐंठने का प्रयास करते हैं।इससे भी बात न बनी तो वह जोर जबरदस्ती उनसे रुपये लूटते हैं। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पूछताछ में अंकित यादव और रिंपू ने बताया कि यह उनका पहला मामला है। जबकि फरार सुखविंदर सिंह और खजान सिंह इस तरह की वारदात पहले भी अंजाम दे चुके हैं।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एएसपी चंद्रशेखर, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, कांस्टेबल पंकज सजवाण, राकेश खेतवाल और दिनेश चंद्र शामिल हैं।