पूरे हिंदू समाज से माफी मांगे विधायक रवि बहादुर: श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर से मजार को बताने वाले बयान पर माफी मांगने की मांग की। श्री महंत रविंद्रपुरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने 24 घंटे के अंदर पूरे हिंदू समाज माफी नहीं मांगी तो उनके साथ जो सलूक होगा उसकी जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी। श्री महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि विधायक रवि बहादुर नाम के बहादुर है उन्हे मजार और समाधि में अंतर नही मालूम। मीडिया को दिए बयान में रवि बहादुर मजार को समाधि बता रहे हैं। ऐसे बयान देने से पहले उन्हें मजार और समाधि में अंतर समझना चाहिए। श्री महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि हिंदू धर्म में जब कोई संत ब्रह्मलीन हो जाता है तो उसे समाधि दी जाती है और मुस्लिम धर्म में किसी के मरने के बाद मजार बनाई जाती है। विधायक रवि बहादुर अपनी भाषा को ठीक करें। वह ऐसा बिल्कुल भी ना कहीं की मजार हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है हिंदुओं की आस्था का प्रतीक तो भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश के मंदिर होते हैं। मजार में विधायक रवि बहादुर की अपनी निजी आस्था हो सकती है। वो मांग करते हैं कि विधायक रवि बहादुर 24 घंटे के अंदर पूरे हिंदू समाज से माफी मांगे नहीं तो के साथ जो सलूक होगा उसकी जिम्मेदारी खुद रवि बहादुर की होगी।